शातिर डीजल चोर और खूंखार बकरी चोरों को पकड़ कर रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा

रायबरेली पुलिस ने गुरुवार को चोरों के दो गिरोह का खुलासा करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है इनमें से आधा दर्जन अभियुक्तों कीगिरफ्तारी खीरो पुलिस ने की है जो अलग-अलग गांव में घूम कर बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे पुलिस ने
उनके पास से चोरी की गई बकरिया भी बरामद कर लिया है दूसरी तरफ मामला महाराजगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी
किया ये शातिर अपराधी पेट्रोल और डीजल चोरी करने का काम करते थे। इनमें दिलशाद खान मध्य प्रदेश और नीरज कुमार जायसवाल प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ये लोग वाहनों से
डीजल चोरी करते थे जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया डीजल बरामद हुआ है पुलिस ने इन सभी के खिलाफ संबंधित
धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों में कुछ का पुराना अपराधिक इतिहास भी है।