रायबरेली दलित महिला की मृत्यु पर सियासी राजनीति में हलचल
सपा,बसपा,कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल कान्हामऊ गांव पहुंचे हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के कान्हामऊ गांव में शनिवार की सुबह मामूली बात पर दबंगों ने एक महिला को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं घटना के तीसरे दिन बसपा और सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माया देवी 50वर्ष पत्नी मिश्रीलाल शनिवार सुबह करीब 9 बजे भैंस लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति के घर के सामने से गुजरते समय रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो आरोप है कि सात लोगों ने मिलकर माया देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।
घटना के बाद सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व सांसद घनश्याम पूर्व लोक सभा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद चंद्र खरवाल, पूर्व जिला प्रभारी सतीश गौतम सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने करीब चार घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की इसके बाद शाम करीब 5 बजे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और विवादित जमीन के त्वरित निस्तारण की मांग शासन से की है।
वहीं, सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गांव के ही एक नदी के किनारे खेत में महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। मौके पर उप जिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी, तहसीलदार ध्रुव नारायण, सदर क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया गया है बाकियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी