मधुमक्खी के काटने से एक वृद्ध 80 वर्षीय किसान की हुई मृत्यु क्षेत्र में हड़कंप
रायबरेली जनपद के खीरो थान क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा गांव में उसे समय हड़कंप मच गया जब पेड़ पर लगी मधुमक्खी के छत्ते से अचानक मधुमक्खी भड़क गई और तेजी से इधर-उधर उड़ने लगी गांव वालों ने मधुमक्खी को उड़ते हुए देखा तो अपने-अपने घरों को भागने लग
इसी बीच खेतों में काम कर रहा 80 वर्षीय वृद्ध किसान शीतल पुत्र पूरन अत्यधिक वृद्ध होने के कारण खेतों से भाग कर अपने को सुरक्षित नहीं कर सका और मधु मक्कियो के छत्ते से भड़की हुई मधुमक्खियो ने वृद्ध किसान को दौड़ा कर काटने लगी
वृद्ध किसान के शोर गुल करने पर बचाने आए उसके परिवार के अन्य छ:लोगो को भी मधु मक्कियो ने खूब काटा जिससे वो लोग भी बुरी तरह घायल हो गए परिवार के लोगो ने किसी तरह वृद्ध किसान को घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों लेकर आए
जहां पर डाक्टरों ने वृद्ध किसान की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया रायबरेली जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध किसान की मृत्यु हो गई मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
परिजन:वृद्ध किसान शीतल को मधुमक्खिययो ने बुरी तरह काटा जिससे शीतल की मृत्यु हो गई है मृतक शीतल का बड़ा लड़का सियाराम केशन कुमार काली शंकर व पुत्री पूजा सुमन गीता रीता का रो-रो कर बुरा हाल


राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रिलायंस जिओ व एसजी एकॉन कंपनी ने लोगों को किया जागरूक
दिव्यांगजनों को 163 उपकरण किये गये वितरित
कल दिनांक से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप
डीएम की अध्यक्षता में अपराध व कानून व्यवस्था अभियोजन कार्याे की बैठक सम्पन्न हुई
देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए