मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया

गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के जजेहटा गांव में मधुमक्कियो के झुंड ने खेत में काम कर रहे लोगो टूट पड़ी
मधुमक्खियां के हमले से घायल हुआ परिवार इलाज के लिए पहुंच अस्पताल
रायबरेली में खेत पर काम कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया । हमले में छह लोग गंभीर तौर पर मधुमक्खियों के जहरीले डंक का शिकार हो गए। आसपास कहीं छुपने की जगह न होने के कारण सभी लोग मधुमक्कियों के कहर से अपने आप को नहीं
बचा सके लोगो की चीखपुकार सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने आग जलाकर उन्हें भगाया मधुमक्खियों के डंक का शिकार हुए सभी छह लोगों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ तीन की हालत गंभीर बनी हुई और तीन लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। घटना गुरबख्शगंज थाना इलाके के जजेहटा गांव की बताई जा रही हैं।