दो सौ तेरह वर्ष प्राचीन एवम दुर्लभ मंदिर का पांडेय परिवार ने कराया जीर्णोद्धार

प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलता है कई मंदिरों के निर्माण का पुण्य
27 मई को होगा भीतरगांव शिवालय मंदिर में विशाल भंडारा
रायबरेली जनपद के ग्राम सभा भीतरगांव में दो सौ तेरह वर्ष प्राचीन शिव मंदिर का पांडेय परिवार के द्वारा कराया गया जीर्णोद्धार पांडेय परिवार से
जब मीडिया की बातचीत हुई तो पांडेय परिवार ने बताया पूर्वजों की याद में 213 वर्ष पुराना एवं दुर्लभ प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार हमारे परिवार द्वारा कराया गया है मंदिर के मरम्मत के बाद 26 मई को श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन होना है उसके बाद 27 मई को विशाल भंडारे का
आयोजन होगा क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओ से मेरा निवेदन है भंडारे का प्रसाद अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके इसलिए 27 मई के भंडारे में क्षेत्र के तमाम शिव भक्त मंदिर प्रांगण में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करे निवेदक अशोक पाण्डेय
सुनील पाण्डेय,राकेश पांडेय,राजेश पांडेय,बच्चा पाण्डेय,बाचू पाण्डेय, बुधन अवस्थी,अनुज पाण्डेय शशांक पाण्डेय,उत्कर्ष पाण्डेय,मनोज पांडेय आदि समस्त पांडेय परिवार और ग्रामवासी गण