त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार उन्नाव से इंटर कर सिविल सेवा में चयनित हुआ छात्र

रायबरेली। अमित कुमार दीक्षित ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पास होकर परिवार का ही नहीं शिक्षण संस्थाओं का भी नाम रोशन
किया है। इसी के उपलक्ष में बृहस्पतिवार को त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें
विद्यालय के कोषाध्यक्ष शिवेश प्रताप सिंह द्वारा कॉलेज के गेट पर पुष्प मालाओं से अमित का स्वागत कर विद्यालय घोष के साथ मंच तक लाया गया तदोपरांत विद्यालय के प्रबंधक कमल बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के
चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रचलित करने के बाद ही अमित दीक्षित एवं उनकी माता मीरा को पुष्प एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
अमित दीक्षित ने अपने संघर्ष की यात्रा को विद्यालय के विद्यार्थियों से साझा करते हुए यह कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। प्रत्येक विद्यार्थी यदि अपने समय का यथोचित प्रयोग करें एवं अपने
गुरुजनों की आज्ञा का पालन कर अनुशासित जीवन में रहे तो सुनिश्चित रूप से किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त किया जा सकता है। अमित कुमार दीक्षित
मूल निवासी जोगापुर व वर्तमान निवासी सेमरी ने त्रिवेदी काशी इंटर कॉलेज में सन 2010 में कक्षा 9 में प्रवेश लिया था और कक्षा 12 तक की शिक्षा त्रिवेणी काशी में ही प्राप्त की लेकिन कक्षा 12 से ही इनका
वास्तविक जीवन का संघर्ष शुरू हुआ क्योंकि जब यह कक्षा 12 की शिक्षा प्राप्त कर रहे थे उसी दौरान उनके पिता सत्यनारायण दीक्षित एक लंबी बीमारी से जंग हार गए जिनकी मृत्यु 2014 में हो गई पिता के मृत्यु के बाद अमित के जीवन का संघर्ष और बढ़ गया लेकिन इन्होंने हार नही
मानी बड़े भाइयों और मां के सहयोग से अमित ने अपने स्नातक की शिक्षा जालंधर के आईटी महाविद्यालय से प्राप्त कि अमित जालंधर से बी टेक करके प्राइवेट जॉब के साथ अपनी पढ़ाई निरंतर रख्खी और बड़े संघर्ष से अमित ने यू पी एस सी (I.A.S) की परीक्षा पास कर मेरिट लिस्ट में