ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर किसान पदाधिकारी बैठे धरने पर

रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के मलकेगांव गांव में किसान यूनियन श्रमिक शक्ति के कार्यकर्ता बुद्धिलाल लाल पंडा बैठे आमरण अनशन पर वही पर उपस्थित किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अंकित पाण्डेय ने बताया कि यह अनशन अनिश्चित कालीन है जब तक हमारे किसान साथियों की मांगे पूरी नहीं हो जाएगी अनशन जारी रहेगा साथ ही अंकित पाण्डेय ने बताया कि आज मलकेगाँव में किसान आमरण अनशन बैठा है अगर सुनवाई नहीं हुई तो विधानसभा में अनशन जारी होगा वही अचानक बुद्धिलाल लाल पंडा की तबियत बिगड़ने लगी डाक्टर की टीम आकार उनका स्वास्थ परिक्षण किया