बारिश में भी नहीं रुके ‘विकास पुरुष’ राकेश सिंहफेसबुक पर सेवा संकल्प के बाद 14 जुलाई को बेहटा सातनपुर, फिर 17 जुलाई को ऐंधी-दृग्पालगंज-डंडनपुर में भीगते हुए निरीक्षण; 24 घंटे में इंटरलॉकिंग का काम शुरू

खीरों (रायबरेली)।
हरचंदपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सावन मास के प्रथम दिन सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह पूरा समय क्षेत्रीय जनता की सेवा को समर्पित करेंगे। संकल्प को ज़मीन पर उतारते हुए उन्होंने 14 जुलाई को बेहटा सातनपुर पहुंचकर दलित बस्ती को जोड़ने वाली जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने 24 घंटे के भीतर काम शुरू कराने का आदेश दिया। अगले ही दिन इंटरलॉकिंग बिछने लगी तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसके बाद 17 जुलाई को उनका कार्यक्रम विकास खंड क्षेत्र के ऐंधी, दृग्पालगंज और डंडनपुर में था। कड़ाके की बारिश के चलते लोगों को लगा कि दौरा टल जाएगा, मगर पूर्व विधायक बरसते पानी में ही गांव पहुंच गए। छाता छोड़ भीगते हुए गलियों व कीचड़ भरे कच्चे मार्गों का जायज़ा लिया और 24 घंटे में इंटरलॉकिंग/आरसीसी सड़क निर्माण शुरू कराने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों व कार्यदलों को दे दिए। ग्रामीणों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
राकेश सिंह ने कहा कि गरीब, दलित और पिछड़ी बस्तियों को कीचड़ से मुक्ति दिलाना प्राथमिकता है। पहले चरण में गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का काम कराया गया था; अब लक्ष्य अंदरूनी गलियों और कच्चे रास्तों को पक्का कराना है ताकि बरसात में आवागमन न रुके। उन्होंने हरचंदपुर विधानसभा की जनता से अपील की कि जहां भी सड़क खराब हो, उसकी सूचना मोबाइल, डिजिटल प्लेटफॉर्म या सीधी मुलाक़ात के ज़रिये दें—“जानकारी मिलते ही हम काम शुरू कराएंगे, किसी गरीब बस्ती को दिक्कत नहीं होने देंगे।”
काम की तात्पर्यता और मौके पर दिए गए निर्देशों की वजह से क्षेत्र में पूर्व विधायक की सक्रियता पर चर्चाएं तेज हैं। लोगों का कहना है कि यदि घोषित समयसीमा में सड़कें बन रही है बरसात अब मुसीबत नहीं, राहत बन जाएगी।