एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
रायबरेली जनपद में ईमानदार और तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व का असर साफ दिखाई दे रहा है। रायबरेली पुलिस लगातार बेहतर परिणाम दे रही है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में 21 दिसंबर की रात करीब 9 बजे हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उनके घर में बंधक बनाकर मारपीट की और सोने-चांदी के जेवरात के साथ लगभग 1.5 लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं—
पिंटू राम, दीपक मौर्या, अवधेश मौर्या, प्रदीप मौर्या, प्रिंस मौर्या और सौरभ मौर्या।
सभी आरोपी बहाईं गांव, कोतवाली लालगंज क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
रायबरेली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी
गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल
उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की सयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए