उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की सयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस
रायबरेली | थाना खीरों
रायबरेली जनपद के थाना खीरों में आयोजित थाना दिवस के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख देखने को मिला।
लालगंज क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने खीरों थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जनता की शिकायतों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज अमित सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम रखना प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं होगी।
वहीं, उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी ने राजस्व से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना है।
थाना दिवस के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे। अधिकारियों की सख्ती और सक्रियता से लोगों में न्याय की उम्मीद और विश्वास मजबूत हुआ।

क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी
गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल