सियार के काटने से युवक की मौत, रेबीज बना मौत की वजह इलाज में लापरवाही पड़ी भारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी राजेश (21) पुत्र श्री केशन को 24 जून को शौच के लिए खेतों की ओर जाते समय सियार ने काट लिया था। घटना के बाद वह घर लौटा, परिजनों ने अस्पताल चलने की बात कही लेकिन राजेश ने कहा कि वह खुद जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगवा लेगा।
राजेश की बातों पर भरोसा करते हुए परिजनों ने उसे नहीं रोका। लेकिन युवक ने न तो इंजेक्शन लगवाया और न ही किसी डॉक्टर को दिखाया। लापरवाही का नतीजा तब सामने आया जब 11 जुलाई शुक्रवार को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। घबराए परिजनों ने पहले उसे जिला अस्पताल फिर लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दिखाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि युवक को रेबीज फैल चुका है और अब इलाज संभव नहीं है।
डॉक्टरों की बात सुनकर परिजन उसे वापस गांव ले आए। मंगलवार की सुबह युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक के पिता श्री केशन, मां बिमला देवी, भाई मुकेश कुमार व उमेश कुमार, बहन संतोष कुमारी और पिंकी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी जानवर के काटने पर तुरंत इलाज कराएं और रेबीज को हल्के में न लें।
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से भी सवाल
गांव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को इस तरह के मामलों पर गंभीरता दिखानी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में रेबीज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए।