नायब तहसीलदार शंभू शरण पांडे ने खीरों और पाहो सहकारी समिति का किया निरीक्षण

रायबरेली। नायब तहसीलदार सम्भू शरण पांडे ने सहकारी समितियों में बनाये गये गेहूँ क्रय केंद्रों में जांचकर सचिव को दिये दिशा निर्देश।
लालगंज तहसील के नायब तहसीलदार खीरों संभू शरण पांडे ने खीरों और पाहो गांव की सरकारी समितियों में बनाये गए गेहूँ क्रय केन्द्रों का
निरीक्षण किया और समिति के सचिव को जरूरी दिशा निर्देश दिये। नायब तहसीलदार खीरों संभू शरण पांडे ने सहकारी समितियों के कामकाज की जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नियमों के अनुसार काम कर रही हैं और कोई अनियमितता न हो सके चेकिंग के दौरान,
नायब तहसीलदार ने समितियों के दस्तावेजों की जांच की,सदस्य सूची, खाता बही, उपयोग किये जाने वाले उपकरण लेन-देन के रिकॉर्ड के साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित गेहूँ के मूल्य वाले बैनर की भी जांच की साथ ही समितियों में गेहूँ क्रय शून्य मिलने पर सचिव को फटकार लगाई और
कहा किसानों से मिलकर उन्हे सरकार द्वारा जारी किए गये मूल्य के बारें में बताये और समितियों में क्रय बढ़ाएं। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने समितियों के कार्यालयों और परिसरों का भी निरीक्षण किया, ताकि यह