परीक्षा परिणाम पाते ही खिले बच्चों के चेहरे ग्राम विकास इंटरमीडिएट कॉलेज महेशपुर में रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया
परीक्षा परिणाम पाते ही खिले बच्चों के चेहरे ग्राम विकास इंटरमीडिएट कॉलेज महेशपुर में रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया जिसमें कक्षा के सभी मेधावियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य जागेश्वर प्रसाद पटेल जी द्वारा छात्र एवं छात्रों को फील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रहे एवं बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय में मौजूद रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य जागेश्वर प्रसाद पटेल जी का कहना है कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें ताकि आप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें कक्षा ग्यारहवीं की टॉपर अजीत कुमार पटेल प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर अंजली यादव तृतीय स्थान पर शालिनी पटेल कक्षा नवमी की टॉपर जानवी पांडे द्वितीय स्थान पर गोविंद तृतीय स्थान पर दिव्या वर्मा कक्षा आठवीं की टॉपर नूतन विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर जानकारी तृतीय स्थान पर अनूप कुमार कक्षा सातवीं की टॉपर सौम्या यादव द्वितीय स्थान पर शशी पटेल एवं तृतीय स्थान पर अंतिम सरोज कक्षा छठवीं की टॉपर अंजली वर्मा प्रथम स्थान अभिनव केसरवानी घटिया स्थान राजन सर्वोच्च तृतीय स्थान वहीं इंग्लिश मीडियम में एलकेजी में आर्य पटेल प्रथम स्थान चित्रांश द्वितीय स्थान प्रिया तृतीय स्थान यूकेजी में सतीश प्रथम स्थान महिमा द्वितीय स्थान विद्यार्थी तृतीय स्थान फर्स्ट क्लास में वर्तिका प्रथम स्थान अंशिका द्वितीय स्थान विवेक तृतीय स्थान सेकंड क्लास में अंशिका फर्स्ट रैंक रूपाली द्वितीय स्थान करिश्मा पटेल क्लास फोर्थ में अंकुश पटेल प्रथम स्थान अर्थ स्वरूप द्वितीय स्थान सुहानी पटेल तृतीय स्थान क्लास फिफ्थ में प्रियांशी पटेल प्रथम स्थान द्वितीय स्थान अमिता पटेल तृतीय स्थान मंगल सर्वोच्च इस प्रकार रहे इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बद्री प्रसाद यादव श्री राम प्रकाश पटेल श्री नरेंद्र यादव अनूप कुमार जितेंद्र यादव सौरभ अनुराधा यादव पूनम यादव रूबी साधना रेनू पटेल एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री शुभांशु पटेल विद्यालय के संस्थापक श्री राम मनोहर पटेल विद्यार्थियों के अभिभावक भी पधारे जिसमें भूपेंद्र पांडे जी पप्पू सिंह संजीव यादव सूरज विश्वकर्मा राहुल विश्वकर्मा प्रमोद पटेल राजेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी