मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूसरे के हुए 135 जोड़े
डायट ग्राउंड में विधि विधान से हुआ कार्यक्रम
रायबरेली: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में 135 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ, जिसमें 7 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुए सरकार के द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह को सरल और सम्मानजनक बनाने वाली यह योजना सामाजिक समरसता का प्रतीक है। शहर के डायट में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया नवदंपतियों को 60000 हजार रुपये की सहायता के साथ ही वस्त्र, चांदी के आभूषण, बर्तन सेट, कुकर, घड़ी और बैग जैसे उपहार दिए गए सभी जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए गए।यह आयोजन दहेज प्रथा उन्मूलन और महिलाओं सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा। स्थानीय लोगों में उत्साह व्याप्त है, जो सामूहिक विवाह को सामाजिक एकता का माध्यम मानते हैं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कमल श्रीवास्तव, पीड़ी सतीश मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, बीडीओ संदीप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर हुई मौत
क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंप का हुआ आयोजन
न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर खीरों में खेल महोत्सव का आगाज़
काम के साथ–साथ गरीब जनता के मसीहा बन रहे रायबरेली पुलिस के सीओ व डीह थाना प्रभारी
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
अपर पुलिस अधीक्षक ने गुरुबख्शगंज थाने का किया औचक निरीक्षण