पीड़ित परिवार से मिले सपा पदाधिकारी, एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की उठी मांग

गल्ला व्यापारी हत्याकांड : व्यापारियों में आक्रोश, सपा नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना
पीड़ित परिवार से मिले सपा पदाधिकारी, एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की उठी मांग
खीरों,रायबरेली। महरानीगंज गांव में गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की नृशंस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी समेत सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
नेताओं ने सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बेलगाम हो चुका है, पुलिस तंत्र पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। सपा नेताओं ने मांग की कि मृतक व्यापारी के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए ताकि बच्चों की शिक्षा और परिवार का भरण-पोषण हो सके।
इस दौरान दिलीप यादव जिला महासचिव, पिछड़ा वर्ग, बबलू लोधी जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग, शिवपाल सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सपा नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उधर, मृतक व्यापारी सुखदेव की हत्या को लेकर व्यापारियों में भी भारी रोष है। महरानीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वारदात से व्यापारी वर्ग भयभीत है। उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब है कि सोमवार की रात सुखदेव लोधी की घर की छत पर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं जिन्हें एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। वारदात के समय घर में मौजूद बच्चों की सूझबूझ से हमलावर भाग निकले थे।
फिलहाल पुलिस की कई टीमें विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही हैं, लेकिन हत्यारे अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ग्रामीणों ने भी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।