परिवार की तीसरी बिटिया का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन परिवार में खुशी की लहर

संवाददाता शशीकांत त्रिवेदी
सरेनी, रायबरेली
शिव पूजन सिंह तेजगांव के परिवार की तीसरी लड़की का नवोदय
विद्यालय में चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। अंजली सिंह पुत्री कुलदीप सिंह सोनू,माता संजू सिंह सुपुत्री चक्रधर सिंह, जो राम कुमारी
देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा है का चयन नवोदय विद्यालय
बावन बुजुर्ग बल्ला में हुआ है। उसके पूर्व शिव पूजन सिंह की दोनों पुत्रियों पायल सिंह एवं पारुल सिंह ने नवोदय विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई
पूरी की थी, जिसमें पायल सिंह हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट में टॉपर रह
चुकी है, बिटिया की चयन पर परिवार एवं गांव के लोग बधाई दे रहे,
बधाई देने वालों में शिव पूजन सिंह, मेजर सिंह, शिवम् सिंह चाचा मोनू सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, पंकज सिंह, राजन मिश्र, प्रदीप सिंह,
दुर्गा बक्स सिंह आदि ने अंजली के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही रामकुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्र
विक्रम सिंह ने विद्यालय परिवार की तरफ से खुशी व्यक्त करते हुए बिटिया को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।