न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर खीरों में खेल महोत्सव का आगाज़
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बढ़ाया उत्साह, किया भव्य उद्घाटन
शिक्षा के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं का होना छात्र,छात्राओं की प्रतिभा को निखारता है
खीरों (रायबरेली)। खीरों कस्बे स्थित न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खीरों थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया। थानाध्यक्ष ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए स्वस्थ शरीर और खेल भावना के महत्व पर जोर दिया।
पहले दिन हिंदी एवं अंग्रेज़ी माध्यम के छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिताओं का रोमांचक आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रबंधक बी.डी. चक्रवर्ती, समाजसेवी संदीप कुमार सिंह, विजय शर्मा, खेल शिक्षक आदित्य सिंह, अनूप मिश्रा, अनुग्रह मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव मंगल सिंह तथा शिक्षाविद विजय कुमार शर्मा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के संयोजक कमल एवं अवधेश कुमार, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी