ममता विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल की छात्रा आराध्य सोनी का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9 में हुआ चयन
खीरों,रायबरेली। ममता विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल की छात्रा आराध्य सोनी का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9 में हुआ चयन। आराध्या के
चयन से विद्यालय परिवार में व छात्रा के परिवार में खुशी की लहर है। ममता विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल की छात्रा आराध्या सोनी का नवोदय
विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कक्षा 9 में चयन हो गया है। घोषित हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम में विद्यालय ममता विद्या मंदिर पब्लिक
स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा आराध्या सोनी का नवोदय विद्यालय
महाराजगंज में चयन हुआ है। गुरुवार को ममता विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में आराध्या का उत्साहवर्धन के लिए एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्र
के पिता ओमकार सोनी व माता सुमन सोनी को भी बुलाया गया छात्रा व उनके माता-पिता को विद्यालय परिवार ने छात्रा के नवोदय विद्यालय में
चयन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ट्राफी देकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इस स्वागत एवं उत्साहवर्धन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य चंद्रमौल दीक्षित, शालू मिश्रा, अभिषेक
गुप्ता, महिमा मिश्रा, अलका सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी