गल्ला व्यापारी को चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या पत्नी को लगी गोली एम्स में भर्ती

गल्ला व्यापारी की हत्या से दहशत, पत्नी घायल, बच्चों ने बचाई जान
महरानीगंज में सोते समय व्यापारी को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र खीरों के सेमरी चौकी अंतर्गत महरानीगंज गांव में सोमवार की रात एक गल्ला व्यापारी की हत्या से सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने घर की छत पर सो रहे सुखदेव (45) और उनकी पत्नी सरोजनी (40) पर चाकू और गोली से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसको आनान-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर एम्स रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। वारदात के वक्त घर में सो रहे चार बच्चों ने कमरे का दरवाजा बंद कर शोर मचाया और फोन से परिजनों को सूचना दी, जिससे हत्यारे भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी, एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतक के पिता दयाराम ने बताया कि वह बड़े बेटे आनंदपाल लोधी के साथ रामनगर गांव में रहते हैं। मृतक सुखदेव अपनी पत्नी सरोजनी और चार बच्चों – रागिनी (19), शालिनी (16), आयुष (13) व आयांश (7) के साथ महरानीगंज में रोड किनारे घर बनाकर रह रहे थे और गल्ला व्यापार करते थे। परिजनों का कहना है कि सुखदेव का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह सरल स्वभाव के थे।
घटना के बाद व्यापारी वर्ग में रोष है। महरानीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हत्या से व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।