गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं सवाल, किन चुनौतियां से अब है सामना?
इंग्लैंड ने ओमान को आसानी से हरा दिया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने ओमान को 101 गेंद रहते करारी शिकस्त दी. वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड की सुपर-8 राउंड में खेलने की उम्मीदें जिंदा हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 13.2 ओवर में 47 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 3.1 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह अंग्रेजों को 8 विकेट से आसान जीत मिली, लेकिन क्या इस जीत के बाद इंग्लैंड सुपर-8 राउंड में पहुंच जाएगा?
अब अंग्रेजों का सुपर-8 राउंड में खेलना तय है!
दरअसल, ओमान के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड की राहें आसान हो गई है. अब इंग्लैंड के 3 मैचों में 3 प्वॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर काबिज है. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाद स्कॉटलैंड 3 मैचों में 5 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.
अब स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, जबकि इंग्लैंड को नमीबिया के साथ खेलना है. अगर स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलती है और नमीबिया के खिलाफ इंग्लैंड जीत जाती है तो इंग्लैंड का सुपर-8 राउंड में पहुंचना तय हो जाएगा.
तो फिर दोनों टीमों के 5-5 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन…
दरअसल, अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों के बराबर 5-5 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड अगले राउंड में पहुंच जाएगी. क्योंकि आज इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ 101 गेंद पहले जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट शानदार कर लिया है. अब इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 हो गया है. लिहाजा, नमीबिया के खिलाफ इंग्लैंड को महज जीत की दरकार होगी. वहीं, स्कॉटलैंड के लिए राहें आसान नहीं होगी. स्कॉटलैंड को सुपर-8 राउंड में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना होगा.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग होने की अफवाहों के बीच क्या बोले?
कप्तानी से लेकर रोहित-कोहली की वापसी तक, भारतीय टीम की बड़ी चुनौती क्या है?
हफ़्ते में सिर्फ़ दो-चार घंटे कसरत बदल सकती है आपकी ज़िंदगी, बस तरीका जान लीजिए
बुमराह पर विवादित टिप्पणी करने वाली ईशा गुहा ने मांगी माफ़ी
खेलों का सबसे बड़ा पुरस्कार पाने वाले मनु भाकर, गुकेश डी, हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार के बारे में जानिए
अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर हुई मौत
क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंप का हुआ आयोजन
न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर खीरों में खेल महोत्सव का आगाज़
काम के साथ–साथ गरीब जनता के मसीहा बन रहे रायबरेली पुलिस के सीओ व डीह थाना प्रभारी