अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर हुई मौत
रायबरेली। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के मिश्रखेड़ा के अंतर्गत निराशापुर गांव में मंगलवार को सड़क हादसे में एक वृद्ध किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कालीचरन पुत्र शिव रतन निवासी निराशापुर के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीचरन रोज की तरह
साइकिल से खेत की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि
कालीचरन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़े। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व डायल 108 एम्बुलेंस को दी।एम्बुलेंस की सहायता से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी