तालाब किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का सड़ा शव, इलाके में सनसनी

तालाब किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का सड़ा शव, इलाके में सनसनी मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की आशंका, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र खीरों अंतर्गत सेमरी चौकी और चौराहा के बीच स्थित तालाब के किनारे मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों को एक वृद्ध का सड़ा शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह करीब दस दिन पुराना है।ग्रामीणों ने जब शव पड़ा देखा तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जानकारी सेमरी चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार श्रीवास्तव और खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को दी। दोनों अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और शव की स्थिति का जायजा लिया।शव पूरी तरह सड़ चुका था और आसपास बदबू फैली हुई थी। पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव किसी अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का है जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। क्षेत्र में शव मिलने की घटना से दहशत और कौतूहल का माहौल है।