अपर पुलिस अधीक्षक ने गुरुबख्शगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
सफाई, अभिलेखों और शस्त्रागार व्यवस्था देख कर एडिशनल एसपी ने थानेदार की सराहना
गुरुबख्शगंज रायबरेली।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने गुरुबख्शगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ–सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, शस्त्रागार, मिशन शक्ति कक्ष एवं शिकायत निस्तारण रजिस्टर की विस्तार से जांच की।

एएसपी ने थाना इंचार्ज संजय कुमार सिंह की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक है और शिकायतों का निस्तारण भी समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि मिशन शक्ति कक्ष में आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को होमगार्ड व चौकीदारों के साथ समय-समय पर बैठक करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में अपराध तथा अपराधियों की स्थिति पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीम वर्क और सतर्कता आवश्यक है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर हुई मौत
क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंप का हुआ आयोजन
न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर खीरों में खेल महोत्सव का आगाज़
काम के साथ–साथ गरीब जनता के मसीहा बन रहे रायबरेली पुलिस के सीओ व डीह थाना प्रभारी
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूसरे के हुए 135 जोड़े