अपर पुलिस अधीक्षक ने गुरुबख्शगंज थाने का किया औचक निरीक्षण
सफाई, अभिलेखों और शस्त्रागार व्यवस्था देख कर एडिशनल एसपी ने थानेदार की सराहना
गुरुबख्शगंज रायबरेली।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने गुरुबख्शगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ–सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, शस्त्रागार, मिशन शक्ति कक्ष एवं शिकायत निस्तारण रजिस्टर की विस्तार से जांच की।

एएसपी ने थाना इंचार्ज संजय कुमार सिंह की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक है और शिकायतों का निस्तारण भी समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि मिशन शक्ति कक्ष में आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को होमगार्ड व चौकीदारों के साथ समय-समय पर बैठक करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में अपराध तथा अपराधियों की स्थिति पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीम वर्क और सतर्कता आवश्यक है।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी