Nikkei Index: जापान के शेयर मार्केट में हाहाकार, चीन में जोरदार तेजी; भारत पर क्या होगा असर?
भारतीय शेयर बाजार लगातार नए शिखर पर जा रहा है और आज फिर से नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर शुरुआत की है. बैंक निफ्टी की तेजी बरकरार है पर ये अपने रिकॉर्ड हाई से चंद अंक दूर है. आईटी स्टॉक्स की लगातार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. सेंसेक्स ने आज 77,100 का स्तर भी पार करके नया इतिहास रच दिया है और निफ्टी 23500 के करीब आ गया है.
बाजार की ऐतिहासिक ऊंचाई पर शुरुआत
भारतीय शेयर बाजार की ऐतिहासिक स्तर पर शुरुआत हुई है और आज बीएसई सेंसेक्स ने 495 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 77,102.05 पर ओपनिंग दिखाई है. एनएसई निफ्टी 158 अंक या 0.68 फीसदी चढ़कर 23480.95 पर खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी का ये रिकॉर्ड हाई लेवल है.
बैंक निफ्टी ने भरा जोश-आईटी स्टॉक्स में रैली जारी
बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और आज ये 50,186 के हाई लेवल तक जा चुका है. फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ही केवल गिरावट के लाल दायरे में हैं. आईटी स्टॉक्स की रैली जारी है और ये करीब एक फीसदी ऊपर है. निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी 10 शेयरों में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है.
मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर
मिडकैप इंडेक्स में रिकॉर्ड ऊंचाई का सिलसिला लगातार जारी है और ये शेयर लंबे समय से बाजार में जोश भर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट के 25 शेयरों में से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 6 स्टॉक्स में गिरावट बनी हुई है.
430 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखें तो ये 431.18 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. इस तरह पहली बार 430 लाख करोड़ रुपये को पहली बार पार कर लिया है.
सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टॉप गेनर्स में नेस्ले में 1.34 फीसदी की उछाल देखी जा रही है जबकि विप्रो 1.23 फीसदी ऊपर है. टेक महिंद्रा 1.15 फीसदी और टीसीएस 1.10 फीसदी चढ़े हैं. एचसीएल टेक 1.08 फीसदी बढ़ा है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
एनएसई निफ्टी के 50 में से 42 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 8 शेयरों में गिरावट है. डीवीज लैब 2.84 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ टॉप गेनर बना हुआ है. एचडीएफसी लाइफ 2.50 फीसदी ऊपर है और एलटीआई माइंडट्री में 1.81 फीसदी की उछाल है. श्रीराम फाइनेंस और विप्रो में 1.49-1.35 फीसदी की मजबूती है.
प्री-ओपन में ही बाजार का नया रिकॉर्ड
प्री-ओपनिंग में बाजार में बीएसई सेंसेक्स 498 अंक या 0.65 फीसदी चढ़कर 77105 के लेवल पर था. वहीं एनएसई निफ्टी 157.40 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 23480 पर दिख रहा था.

हर्षद मेहता से भी बड़ा स्कैमर है केतन पारेख, शेयर मार्केट से की थी 40 हजार करोड़ की ‘लूट’
PM Kisan Yojana: 18वीं किस्त का मिलेगा लाभ या नहीं, बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
डिजिटल भुगतान पर बढ़ा देशवासियों का भरोसा; UPI से अगस्त में हुए 10 अरब से ज्यादा लेनदेन
RBI आज जारी करेगी Monetary Policy Statement, ब्याज में बदलाव को लेकर होगा फैसला
iPhone बनाने वाली कंपनी का जल्द अधिग्रहण करेगा टाटा समूह, समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया
देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए