युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग होने की अफवाहों के बीच क्या बोले?
फुटबॉल फैंस के लिए बुरी खबर है. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि लियोनल मेसी की उम्र और व्यस्त शेड्यूल की वजह से पेरिस ओलंपिक में खेलना मुश्किल है.
इसके अलावा पिछले कोपा अमेरिका गेम्स में अर्जेंटीना ने टाइटल जीता था. इस बार कोपा में अर्जेंटीना डिफेंडिंग चैंपियंन के तौर पर उतरेगी, लेकिन लियोनल मेसी का ना होना अर्जेंटीना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कोपा अमेरिका टूर्नामेंट का आयोजन 20 जून से 14 जुलाई के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में होना है.
‘मैं अब ऐसी उम्र में नहीं हूं कि हर चीज में हिस्सा बन सकूं…’
लियोनल मेसी ने कहा कि मैंने अर्जेंटीना के अंडर-23 कोच माशचेरानो से बात की, इसके बाद हम दोनों ने हालात को समझा. अभी ओलंपिक के बारे में सोचना मुश्किल है क्योंकि हम कोपा अमेरिका में हैं, यह दो-तीन महीने लगातार क्लब से दूर रहने जैसा होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि मैं अब ऐसी उम्र में नहीं हूं कि हर चीज में हिस्सा बन सकूं.
यह बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन मेरे करियर के इस मुकाम पर अहम है कि मैं अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखूं. कोपा अमेरिका के बाद, मुझे अपने क्लब इंटर मियामी के लिए भी खेलना है और इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहना आसान नहीं है.
लियोनल मेसी के करियर का आखिरी साल होगा 2025?
लियोनल मेसी आगे कहते हैं कि वह अपने करियर का अंत अपने मौजूदा क्लब इंटर मियामी में रहते हुए ही करेंगे. दरअसल, मियामी के साथ लियोनल मेसी का अनुबंध 2025 तक है. उन्होंने कहा कि इंटर मियामी मेजर लीग सॉकर का हिस्सा है, इसके बाद वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाएंगे या नहीं इसको लेकर अब तक उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि 2025 उनके करियर का आखिरी साल हो सकता है.

कप्तानी से लेकर रोहित-कोहली की वापसी तक, भारतीय टीम की बड़ी चुनौती क्या है?
गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं सवाल, किन चुनौतियां से अब है सामना?
हफ़्ते में सिर्फ़ दो-चार घंटे कसरत बदल सकती है आपकी ज़िंदगी, बस तरीका जान लीजिए
बुमराह पर विवादित टिप्पणी करने वाली ईशा गुहा ने मांगी माफ़ी
खेलों का सबसे बड़ा पुरस्कार पाने वाले मनु भाकर, गुकेश डी, हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार के बारे में जानिए
देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए