ई रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर रोडवेज बस में घुसा
(रायबरेली)-थाना क्षेत्र के उन्नाव से लालगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को शिवम् भट्टा के सामने एक ई रिक्शा ने रोडवेज बस में पीछे से मारी टक्कर ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।रिक्शा चालक सहित तीन सवारियां गंभीर
रूप से घायल हो गई।घायलों को निजी साधन से सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया।लालगंज थाना क्षेत्र के सुहाई बाग मजरे आलमपुर निवासी जगदीश पुत्र रामनाथ ई रिक्शा चलते है शुक्रवार को वह लालगंज से
सवारी लेकर सेमरी चौराहा जा रहे थे तभी उन्नाव से लालगंज मुख्य मार्ग पर शिवम् भट्टा के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे चली आ रही रोडवेज ने आग
इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।टक्कर से आस पास के ग्रामीण
पहुंचे तब तक रोडवेज चालक बस लेकर चला गया। ई रिक्शा चालक
जगदीश, ई रिक्शा में बैठी सवारियां केसौली गांव की रन्नो,उनकी तीन वर्ष की बेटी और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने घायल सभी लोगों को निजी वाहन से लालगंज सीएचसी पहुंचाया।जहां सभी का इलाज हो रहा है।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी