राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का खीरो में शुभारंभ

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का खीरो में शुभारंभ घर-घर पहुंचकर दी जाएगी दवा, 172101 की आबादी को कवर करने का लक्ष्यखीरो (रायबरेली), 10 अगस्त। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरो में रविवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा पदाधिकारी व उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण वर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश श्रीवास्तव और आशा संगिनी अनीता देवी को दवा खिलाकर की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से समाप्त करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित 25 लोगों को दवा खिलाई गई। भाजपा मंडल महामंत्री अशोक सिंह ने बताया कि सरकार इस बीमारी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रही है, जिसमें खाली पेट दवा न लेने की सलाह दी गई है।उपमुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि खीरो ब्लॉक की 60 ग्राम पंचायतों की 1,72,101 आबादी को दवा पिलाने के लिए 25 पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में 150 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और स्वयंसेवक शामिल हैं। अधिक जोखिम वाले सात गांव—पाहो, भीतरगांव, खीरो, सेवनपुर, एकौनी, राजूनगर और पूरे लाल साहब—में सीफार व पीसीआई संस्था द्वारा जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जाएगा।सीएचसी अधीक्षक डॉ. भावेश सिंह ने बताया कि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीमें घर-घर जाकर एल्बेन्डाजोल, डीईसी और आयुवरमेक्टिन की दवा खिलाएंगी, जबकि बुधवार व शनिवार को छूटे हुए लोगों को दवा दी जाएगी।इस अवसर संतोष पासी, दिनेश बाबू भारती, शिवराज वर्मा,पूर्व विधायक प्रतिनिधि पिंटू शर्मा, बीपीएम हरिओम मिश्रा, सुखराम, अशोक यादव, अमित सिंह, जितेंद्र कुमार, अभिराम तिवारी, आशा संगिनी, आशा बहू और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।