एनएच-31 पर पिकअप पलटने से किसान की मौत, छह घायललालगंज मंडी जा रहे थे भिंडी लेकर, हादसे की वजह बना आवारा
खीरों,रायबरेली। नेशनल हाईवे-31 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब भिंडी से भरी एक पिकअप सेमरी चौराहा के पास
गौतमन खेड़ा गांव के सामने आवारा मवेशियों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना सुबह करीब पांच बजे की है। पिकअप में सवार सभी लोग उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के पंचम पुरवा और आसपास के गांवों के किसान थे, जो भिंडी लादकर लालगंज की
सब्जी मंडी जा रहे थे। अचानक रास्ते में मवेशियों के झुंड के सामने आ जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में पंचम पुरवा निवासी 25 वर्षीय सोने लाल पुत्र पुत्ती लाल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. सुनील यादव की देखरेख में उनका प्राथमिक उपचार किया गया।घायलों में पंचम पुरवा
निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र स्व. गौरी शंकर (47), लल्ला पुत्र स्व. राम सुमेर (30), जयकेश पुत्र राजबहादुर (25), ज्ञानचंद्र पुत्र स्व. सूरजबली (55), शिवम पुत्र श्यामलाल (18) तथा जुगनू पुरवा निवासी शिव कुमार पुत्र उमा शंकर (45) शामिल हैं।प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गा प्रसाद, शिव कुमार और लल्ला की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया
गया, जबकि अन्य का इलाज सीएचसी खीरों में जारी है।इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने कहा कि हाईवे पर आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन और संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच और आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग की है।प्रभारी निरीक्षक

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी