हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई किशोरी, गंभीर रूप से झुलसी बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क जाम और पावर हाउस का घेराव

खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के बरौला गांव के पास गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खेत की ओर जा रही एक 12 वर्षीय किशोरी हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों व
ग्रामीणों की मदद से घायल किशोरी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल पायल (12) पुत्री केशानु पासी निवासी बरौला थाना खीरों जनपद रायबरेली ग्रामीणों का आरोप है कि 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन गांव के बाहर खेतों के ऊपर से गांव से खेतों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर काफी नीचे लटक रही है। इसके बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिला अस्पताल में किशोरी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है
पहले भी हो चुके हैं हादसे
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व इसी लाइन की चपेट में आकर मनोज पुत्र राम किशुन की बकरी की जलकर मौत हो गई थी। उसी दिन चंद्रकला भी करेंट की चपेट में आई थी, हालांकि वह बाल-बाल बच गई। करीब तीन महीने पहले राजकुमारी व उनके पति भी इसी लाइन से झुलस चुके हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खीरों-रायबरेली मार्ग पर डेढ़ घंटे तक जाम लगाया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने खीरों पावर हाउस पहुंचकर घेराव किया और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अगर अब भी नहीं जागा प्रशासन, तो होगा बड़ा आंदोलन
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। “तारों की स्थिति बेहद खतरनाक थी, अगर समय रहते सुधार किया गया होता तो यह हादसा नहीं होता। यदि अब भी प्रशासन नहीं जागा तो बड़ा आंदोलन होगा।”
अधिकारियों की सफाई
पावर हाउस खीरों के जेई कमल किशोर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही लाइन को बंद कराया गया है और हाइड्रा मंगवाकर मरम्मत कराई जा रही है। जहां आवश्यकता होगी वहां पोल लगाकर लाइन को ऊंचा किया जाएगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो।
खीरों थाना प्रभारी का बयान
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रोड जाम किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों को शांत कर जाम खुलवाया गया है।