खतरनाक केमिकल से भरे हुए कंटेनर की चपेट में आने से एक की मृत्यु और दो घायल

खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहा में उन्नाव से लालगंज मुख्य मार्ग सेमरी पुलिस चौकी व सेमरी पावर हाउस के बीच में खतरनाक कैमिकल से भरा हुआ कंटेनर ने बाइक सवार व साइकिल सवार तीन छात्रों को टक्कर मार कर पलट गया। जिसमें बाइक सवार और छात्र नीचे दब गए केमिकल इतना खतरनाक था की एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गईं।सभी छात्र गंभीर रूप से घायल है मौके पर पहुंची खीरों पुलिस ने सभी घायल छात्रों को पहुंचाया खीरों सीएचसी।
खीरों थाना क्षेत्र के उन्नाव से लालगंज मुख्य मार्ग में सेमरी चौकी के पास मंगलवार को शाम 6 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब उन्नाव की तरफ से खतरनाक कैमिकल लेकर लालगंज की तरफ जा रहा था तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सेमरी चौराहा से कोचिंग पड़ कर अपने घर वापस जा रहे तीन छात्र प्रियांशु 15 वर्ष पुत्र तेज बहादुर, ओम जी 16 पुत्र रामदेव , संदीप 17 पुत्र जगदीश निवासी बैरीसाल खेड़ा मजरे सेमरी और सेमरी चौराहा निवासी भूतपूर्व सैनिक जगदीश 50 वर्ष पुत्र अयोध्या जो मोटर साइकिल से बाजपेई पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर वापस घर आ रहे थे तभी सेमरी चौकी के पास एक खतरनाक कंटेनर अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे सभी कंटेनर की चपेट में एक छात्र दब गया वही दो छात्र टक्कर लगने से दूर गिर कर घायल हो गए । वहीं ट्रक के पलटने से आस पास हड़कंप मच गया।वहीं काफी संख्या मे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी होते ही सेमरी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह बुंदेला ने मौके पर पहुंच कर तत्परता दिखाते हुए ट्रक की चपेट में आकर दबे हुए छात्र सहित तीनों छात्रों को एम्बुलेंस की मदद से खीरों सीएचसी पहुंचाया । जिसमें से दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं सेमरी चौराहा निवासी भूतपूर्व सैनिक जगदीश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सेमरी चौकी प्रभारी की सूचना पर मौके पर खीरों थाना प्रभारी संतोष सिंह,क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी उपजिलाधिकारी लालगंज मिथलेश त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली । घटना के बाद मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया। वहीं घटना में भूतपूर्व सैनिक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिलती है मृतक की पत्नी रेखा देवी ,पुत्र अमन पुत्री पूजा का रो रो कर बुरा हाल है।इस हादसे ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ गई हैं। कंटेनर के निकले तेजाब को फायर बिग्रेड ने पानी को डिस्ट्रॉय किया।जिससे पानी की चपेट मे आने से मवेशी को खतरा है ।वहीं ग्रामीणों को आशंका है कि ट्रक के नीचे और भी शव होने की संभावना है वहीं इस संबंध में खीरों थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया है कि एक भूतपूर्व सैनिक की मौत हो गई।वहीं तीन युवक घायल हुए थे जिसे खीरों सीएचसी पहुंचाया गया है