प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों के कुल 2504 पदों पर चयन प्रक्रिया

खीरों, रायबरेली। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों के कुल 2504 पदों पर चयन प्रक्रिया के तहत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा एनटीसी व एनएसी के तहत चयनित अभ्यर्थियों की
अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसी क्रम में रायबरेली जनपद के सोनिया नगर निवासी डॉ. राहुल गुरूजी पुत्र शास्त्री एस. प्रकाश का चयन प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर हुआ है।
डॉ. राहुल के चयन की सूचना मिलते ही उनके परिवारजनों व क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। बधाई देने वालों का तांता उनके आवास पर लगा रहा। लोगों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका
स्वागत किया। इस अवसर पर विजय मोटर्स के डायरेक्टर श्री विजय चौधरी ने स्वयं डॉ. राहुल को मिठाई खिलाकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. राहुल शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि रही है। उनके चयन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस हो रहा है।