जेठ माह के पांचवे बड़े मंगल पर हनुमान जी के भंडारे में पहुंचे राकेश प्रताप सिंह

रायबरेली जनपद सहित पूरे देश में पूरे उत्साह के साथ चलते रहे दिनभर भंडारे
रायबरेली जनपद के खीरों कस्बे मैं विद्यमान श्री सतनाम संकट मोचन धाम में पांचवे बड़े मंगल पर विशाल भंडारा का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में हुआ, बाबा के हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद व
हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में हरचंदपुर विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक राकेश प्रताप सिंह श्री सतनाम संकटमोचन धाम
खीरों पहुंचे और हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और मंदिर महंत श्री चंद्रिका प्रसाद श्रीवास्तव गुरु जी को बारंबार प्रणाम
किया मंदिर महंत चंद्रिका प्रसाद श्रीवास्तव गुरु जी ने राकेश सिंह को सीताराम के नाम वाला अंगवस्त से सुशोभित किया और राम कथा पर
विशेष ध्यान दिया गुरु जी ने भक्तो को संबोधित करते हुए राकेश सिंह के द्वारा किए गए विधान सभा क्षेत्र में कार्यो का विशेष वर्णन किया और आने वाले चुनाव के लिए सुझाव भी प्रेषित किया गुरु जी के भक्तो ने तालिया
बजाकर गुरु जी के वचनों की खूब सराहना भी किया राकेश सिंह ने संबोधन के दौरान हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया और गुरुदेव की प्रसंशा भी किया ,मंदिर परिसर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने को
अपने आपको भाग्यशाली भी कहा और लोगो से कहा राकेश सिंह किसी के काम आ सके इससे अच्छा मेरे लिए क्या होगा आप लोगो को जब भी काम लगे आधी रात आप मेरे नंबर पर कॉल कर सकते है इस मौके पर