भारतीय सेना के सम्मान में खीरों कस्बे में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 45;
रायबरेली जनपद के खीरों ब्लाक में 19 मई दिन सोमवार को दोपहर बाद विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के निवर्तमान विधायक राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।तिरंगा यात्रा से पूर्व ब्लाक मुख्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पूर्व सैनिकों को पुष्पमाल और अंगवस्त्र
भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। यह तिरंगा यात्रा ब्लाक मुख्यालय से चलकर मुख्य चौराहा पर जैसे ही पहुंची सेकडो की संख्या में इंतजार कर रहे स्थानीय लोगो ने निवर्तमान विधायक राकेश प्रताप सिंह और यात्रा में शामिल कार्यकर्ता पदाधिकारियों के ऊपर लोगो ने खूब पुष्प वर्षा किया
और जोर जोर से वंदे मातरम और भारत माता के जय जयकार के नारों से पूरा खीरों कस्बा गूंज उठा यात्रा आगे बढ़ते हुए बीआरसी कार्यालय होते हुए पुरानी बाजार से वापस ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
तिरंगा यात्रा के दौरान आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व कैप्टन आनन्द प्रकाश ने बताया कि पूर्व की सरकारों में
सैनिक सीमा पर लड़ने के लिए स्वतंत्र नहीं थे। । लेकिन आज सरकार ने सेना के हांथ पूरी तरह से खोल दिए हैं। जिसका परिणाम सामने है कि पाकिस्तान घुटनों पर आ चुका है। हमारे देश का सैनिक कभी पीठ पर गोली नहीं खाता है। सैनिक या तो दुश्मन को मारता है या फिर तिरंगे में
लिपटकर घर आता है। पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश की सरकार को देश को मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रीय राहत कोष की स्थापना करनी चाहिए। जिसमें देश के नागरिक इतना धन दे सकें
जितना पाक के साथ युद्ध में देश का धन खर्च हुआ है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पूर्व कैप्टन हृदेश वाजपेई, आनन्द प्रकाश, पूर्व सूबेदार मेजर मान बहादुर, राधेश्याम यादव, सूबेदार रामनेक, चीनी वर्मा, गनेश सिंह, गंगापाल सिंह, महादेव, मेड़ीलाल,