न्यायिक अधिकारियों की निगरानी समिति ने बालिका आश्रय गृह का किया निरीक्षण
रायबरेली, 20 फरवरी 2025 मा० जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में न्यायिक अधिकारियों की समिति के द्वारा बालक आश्रय गृह व बालिका आश्रय गृह स्थित चक धौरहरा रायबरेली का निरीक्षण किया गया। समिति के अध्यक्षा प्रतिमा, सदस्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य व सदस्य प्रभाष त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय व श्रेया सोलंकी
अपर सिविल जज(जू0डि0) द्वारा गांधी सेवा निकेतन के आश्रय गृह में आवासित बालिकाओं से बातचीत करके उनका हालचाल जाना गया। आश्रय गृह में रहने वाली बालिकाओं द्वारा समिति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समिति के द्वारा आवासित बालिकाओं के
शैक्षणिक, मानसिक व सामाजिक विकास हेतु मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ले आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समिति द्वारा आश्रय गृह के बालिकाओं के नियमित चिकित्सकीय जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के अल्पवयस्कता को देखते हुए नियमित काउंसलिंग कराये।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो बालिकाएँ पढ़ने की इच्छुक है उनका दाखिला सम्बन्धित संस्था में कराया जाए व आवासित बालिकाओं के माता-पिता से सम्पर्क कर बालिकाओं को उनके घर भेजने का प्रयास किया जाए।
—————00000—————

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी