रायबरेली जनपद में एक 7 वर्षीय बच्चा गायब होने से मचा था हड़कंप आज दिनांक को मिला शव परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
रायबरेली में कल से लापता सात वर्षीय बालक का शव तालाब से बरामद हुआ है। शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजा का पुरवा का है। यहाँ के रहने वाले किसान राकेश गौतम का सात वर्षीय बालक अपनी मां से चूरन
खरीदने के लिये पैसे लेकर घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक फेरी वाले दो युवक चूरन बेचने आये थे। उसी की आवाज़ सुनकर बालक मां से पैसे की ज़िद करने लगा था। मां पैसे देकर अपने काम में लग गई और बालक चूरन के लिये पैसे लेकर निकलने के बाद एक
घंटे तक नहीं लौटा तो मां कों चिंता हुई। मां ने अपने पति समेत अन्य परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। जिसके बाद रात भर उसकी तलाश होती रही। बच्चा न मिलने पर ग्राम प्रधान ने दोपहर में पुलिस को सूचित किया तो सीओ प्रदीप कुमार ने एक टीम उसकी
तलाश में लगा दी। पुलिस टीम ने बच्चे का शव पास के पनही गांव में तालाब से बरामद कर लिया। सीओ सलोन प्रदीप का कहना है कि बच्चे के शरीर पर ज़ाहिरा निशान ज़्यादा नहीं हैं इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी