श्री सतनाम संकटमोचन खीरों में भव्य भागवत कथा का आयोजन

खीरों, रायबरेली। खीरों कस्बा स्थित श्री सतनाम संकटमोचन धाम में आयोजित रामकथा महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को कथा वाचक तरंग जी महाराज व डॉ. शेषनारायण पांडेय जी महाराज ने भक्तों को प्रभु श्रीराम की दिव्य लीलाओं का श्रवण कराया। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कथा का रसपान किया।




कथा के दौरान महाराज तरंग जी ने राम के आदर्श चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि “राम सिर्फ एक राजा नहीं थे, वे मर्यादा पुरुषोत्तम थे, जिन्होंने सत्य, धर्म और कर्तव्य के लिए अपने निजी सुखों का त्याग किया।” उन्होंने कहा कि रामकथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली संजीवनी है।
डॉ. शेषनारायण पांडेय जी महाराज ने कथा को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आज के समय में राम जैसे आदर्शों को अपनाना ही समाज के उत्थान का मार्ग है।
कथा के दौरान भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कथा श्रवण करते रहे। आयोजक संकट मोचन धाम के महंत श्री चंद्रिका प्रसाद जी के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भली-भांति सुनिश्चित की गई थीं।
कथा महोत्सव का समापन 9 जून को होगा, जिसके अगले दिन 10 जून को आनंद नटराज के द्वारा जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में सहभागी बनने की अपील की है।
यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना को सशक्त कर रहा है, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक दिशा दे रहा है। इस अवसर पर अशोक त्रिवेदी, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, अभय आदि भक्तों की भीड़ रही