मई व जून माह में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल के लिए नोडल अधिकारी नामित : सीडीओ

ग्राम चौपाल के दौरान प्राप्त होने वाली समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण गांव में ही सुनिश्चित कराया जाय : सीडीओ
रायबरेली, 02 मई 2025
मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया है कि जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी मा० प्रमुख सचिव समाज कल्याण, सैनिक कल्याण विभाग उ०प्र० शासन एल० वेंकटेश्वर लू द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किए जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए 02 माह मई व जून का रोस्टर निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि नामित नोडल अधिकारी आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल में निर्धारित तिथि को समय से उपस्थित होकर अपने पर्यवेक्षण में ग्राम चौपाल का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं ग्राम में मनरेगा के कार्य मजदूरी भुगतान महिला मेट समूह की गतिविधियों यथा समूह गठन, बीओसीएलएफ, बी०सी० सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, टीएचआर प्लांट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए समस्त कार्य, ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाइटों, सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय के प्रयोग, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क / सम्पर्क मार्ग, गोआश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था (नहर / नलकूप), संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी एवं एएनएम सेंटर, विद्युत आपूर्ति, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति, चकमार्ग, सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाइश तथा भूमि आदि के विवाद कार्य का सत्यापन किए जाने एवं गांव में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करायेंगे। ग्राम चौपाल के दौरान प्राप्त होने वाली समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण गांव में ही सुनिश्चित कराया जाय। यदि किसी विशेष कारण से समस्या का निस्तारण ग्राम चौपाल के दौरान संभव नहीं हो पाता है, तो इस सम्बन्ध में सम्बन्धित नोडल अधिकारी द्वारा अपनी आख्या में इसका विशेष रूप से उल्लेख करते हुए अपना सुझाव भी अंकित करेंगे। ग्राम चौपाल के आयोजन का समय प्रातः 11:00 बजे से चौपाल की समाप्ति तक होगा।