भीतर गांव में मधुमक्खी के हमले से एक युवती सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल

रायबरेली जनपद के ग्राम सभा भीतर गांव में आज दिनांक 8 मार्च 2025 को श्री आनंदी देवी मंदिर प्रांगण के बगल में पीपल के पेड़ पर लगी मधुमक्खी अचानक बाज के हमले से भनक गई भानकी हुई मधुमक्खी के छत्ते ने खेत पर काम कर रही युवती को
दौड़ाकर काटने लगी युवती के शोर गुल करने से पास में खड़ा रबिंदु नाम के युवक ने युवती को बचाने के लिए कंबल लेख युवती
के पास दौड़ा किसी तरह युवती को बचा लिया लेकिन मधुमक्खी के छत्ते ने रबिंदू पर जानलेवा हमला कर दिया किसी तरह ग्रामीणों
ने आग जलाकर मधुमक्खियों को दूर भगाया हुआ ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति
सामान्य बनी हुई है