चौहान गुट का विशाल होली मिलन सम्मान समारोह फूलों की होली के बीच हुआ सम्पन्न

मजिस्ट्रेट राम अवतार, प्रदेश अध्यक्ष सीसी सिंह चौहान, अवतार सिंह मोगा ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। आल्हा गायक लवलेश यादव अंत तक अपने सुरो से शमा बांधे रहे, वाइस आर्टिस्ट विवेक शर्मा, शबाब अली सहित गजल भक्ति गीत गायिका नेहा राठौर, कार्तिकेय सहित बच्चों के मनमोहक डांस ने सबका मन मोह लिया। इस बीच सम्मान समारोह में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी
गई, जनपद के कोने-कोने से पहुंचे व्यापारी सहित 35 गैर जनपदों से पहुंचे चौहान गुट व्यापारी अध्यक्षों फूलमाला अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर
सम्मानित किया गया। लगातार कार्यक्रम में पहुंच रहे अतिथियों का जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर, डॉ दीपक सिंह फौजी, एसके सोनी,राजेश सिंह,
इम्तियाज़ खान, सरफराज ने स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा चौहान गुट टीम व्यापारियों की मदद करने में अग्रसर के साथ लावारिस शवों का दाह संस्कार सराहनीय कार्य है,
ग्रह की कई बार मांग के बावजूद अभी तक एक शव दाह ग्रह का निर्माण नहीं हो सका जो नींदनीय नहीं है। मुख्य अतथि उमेश चैतन्य जी महाराज
ने मंच पर जीसी सिंह चौहान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कहां धन्य है वह मां जिसने तुम्हें जन्म दिया, उसका को मैं नमन करता हूं। इस बीच अन्य संगठन के सैकड़ों व्यापारियों में चौहान गुट का दामन थामा, वही
जिले में सराहनीय कार्य करने वाली दर्जनों शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने कहा कि होली मिलन, एकता, भाईचारे का त्यौहार, इसे मिलकर मनाने के साथ एक दूसरे के सुख दुःख में सहयोग करें, चौहान गुट व्यापार मंडल इसी भाईचारे के साथ जाति पात के भेदभाव से हटकर कार्य करते हुए हर व्यापारी का सहयोग करता है, यही नहीं किसी भी लावारिस शवों की जाति ने पूछता बस उसे विधि विधान से दाह संस्कार करता है। इस मौके पर जलपान की व्यवस्था सहित सभी व्यापारियों व कलाकारों को सम्मानित किया गया। प्रदेश
अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के साथ अवतार सिंह मोगा, राजेश कुमार सिंह, मो उमर, मो नजर, महेंद्र अग्रवाल, आशीष पाठक, संदीप पाठक, निलेश सिंह चौहान, अखिल सिंह राठौर, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, अरविंद चौधरी,
आशीष वर्मा, प्रातिमा चौधरी, बबीता वर्मा शर्वरी बेगम, ओपी यादव, आरपी सिंह, भगवान बक्स सिंह, चित्रेश, मो आरिफ, बब्बी शुक्ला अब्दुल कलाम, शैलेंद्र कुमार अग्निहोत्री, सुधीर गुप्ता, राजेश सोनी, भोला शुक्ला,