उत्तर प्रदेश पुलिस का शहीद जांबाज सब इंस्पेक्टर को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

शहीद को अंतिम विदाई देते हुए सभी पुलिसकर्मियों और रायबरेली जनपद वासियों की आंखें नम हुई सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
रायबरेली जनपद के थाना खीरों क्षेत्र के सेमरी चौकी प्रभारी चमन सिंह भदोरिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया आपको बताते चले सेमरी चौकी प्रभारी चमन सिंह भदोरिया जनपद के तेज तर्रार पुलिस सब इंस्पेक्टर थे चमन सिंह भदोरिया बहराइच जनपद के रहने वाले थे
जिनकी पोस्टिंग रायबरेली जनपद के सेमरी मे थी सेमरी में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य कर रहे थे चमन सिंह भदोरिया दिनांक 11 फरवरी 2025 की रात लगभग 3:00 बजे के आसपास रात्रि ग्रस्त के दौरान चमन सिंह भदोरिया की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे
एक दुकान में घुस गई जिससे मौके पर ही सब इंस्पेक्टर चमन सिंह भदोरिया का निधन हो गया और दूसरे कार सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में ग्रामीणों और 112 डायल हंड्रेड की मदद से हादसे में शिकार हुए सब इंस्पेक्टर और हमराही एवं सिपाहियों
को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर डाक्टर परीक्षण में सब इंस्पेक्टर चमन सिंह भदोरिया मृत पाए गए और अन्य पुलिस कर्मियों की हालत की गंभीरता को देखते हुए दो सिपाहियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है जहां पर उनकी हालत नाजुक
बताई जा रही है चमन सिंह भदोरिया के मृत शरीर को राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन में जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह एवं एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने शव को कंधा दिया और अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम विदाई दी गई एवं
परिजनों की मौजूदगी में शव को ग्रह जनपद बहराइच भेज दिया गया है इस दौरान पुलिस लाइन में सभी की आंखें नम थी सभी के आंखों से आंसू बह रहे थे सभी ने मृत शरीर को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया

