ई रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर रोडवेज बस में घुसा

(रायबरेली)-थाना क्षेत्र के उन्नाव से लालगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को शिवम् भट्टा के सामने एक ई रिक्शा ने रोडवेज बस में पीछे से मारी टक्कर ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।रिक्शा चालक सहित तीन सवारियां गंभीर
रूप से घायल हो गई।घायलों को निजी साधन से सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया।लालगंज थाना क्षेत्र के सुहाई बाग मजरे आलमपुर निवासी जगदीश पुत्र रामनाथ ई रिक्शा चलते है शुक्रवार को वह लालगंज से
सवारी लेकर सेमरी चौराहा जा रहे थे तभी उन्नाव से लालगंज मुख्य मार्ग पर शिवम् भट्टा के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे चली आ रही रोडवेज ने आग
इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।टक्कर से आस पास के ग्रामीण
पहुंचे तब तक रोडवेज चालक बस लेकर चला गया। ई रिक्शा चालक
जगदीश, ई रिक्शा में बैठी सवारियां केसौली गांव की रन्नो,उनकी तीन वर्ष की बेटी और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने घायल सभी लोगों को निजी वाहन से लालगंज सीएचसी पहुंचाया।जहां सभी का इलाज हो रहा है।