विकास खंड के मझिगवां गांव में रविवार की शाम आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई
खीरो (रायबरेली) 31 अगस्त – विकास खंड के मझिगवां गांव में रविवार की शाम आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में गोविंदपुर के अभिषेक ने तथा 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में गुमानखेड़ा के अरुण कुमार ने सबसे लंबी छलांग लगाकर प्रथम स्थान अर्जित किया । प्रतियोगिता में लगभग 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसके सीनियर वर्ग में अभिषेक गोविंदपुर 25 .7 फिट , सतेंद्र बहराइच ने 25 फिट , अमित तेजा भीतर गांव 24.8 फिट तथा शिवम पथरी गढ़ ने 24.7 फिट लंबी छलांग लगाकर प्रथम , द्वितीय , तृतीय व चतुर्थ स्थान अर्जित किया । जबकि 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में गुमानखेड़ा के अरुण कुमार 16.1 फिट , फिरोजाबाद के आदर्श ने 15.9 फिट , कालूपुर के रवि राजपूत ने 14.11 फिट लंबी छलांग लगाकर प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरुष्कार प्राप्त किया । जिन्हें ग्राम प्रधान छेदाना लोधी , राम अधार पाल , गोवर्धन , राम करन , कंधई लाल गौतम , जियालाल पाल , बालगोविंद पासवान द्वारा पुरष्कृत किया गया । इससे पूर्व दिन में आल्हा गायक राजकुमार यादव बहाई ने अपने आल्हा गायन में लाखन का गौना सुनाकर उपस्थित लोगों से जमकर तालियां बटोरी । इस मौके पर प्रधान चंद्र शेखर लोधी , संजय लोधी , सतीश लोधी , विवेक यादव , सुरेंद्र शर्मा , शिव बोध आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी