मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 06 मार्च को : सीडीओ
रायबरेली, 22 फरवरी 2025 मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों से कहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित
जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु पूर्व में समस्त निकायों को 1571 जोड़ों का सामूहिक विवाह करने का भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष 1363 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया
जा चुका है। शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुभ लग्न के अनुसार माह मार्च में 06 मार्च 2025 को शुभ लग्न की तिथि निर्धारित की गई है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु समस्त निकायों के आयोजन की तिथि 6 मार्च को निर्धारित की जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सामूहिक विवाह योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर पात्र लाभार्थी जोड़ों का ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को सम्मिलित कराकर योजना से लाभान्वित कराएं।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी