ठंड में शिवशकंर के तापमान से खत्म हुआ कोतवाली का अपराध
कोतवाली पुलिस ने कई अरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल
आदित्य बाजपेई
रायबरेली– पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा रहा है। क्षेत्राधिकरी नगर अरूण नौहवार के नेत्तव में कोतवाली पुलिस टीम ने शहर में मारपीट व दबगई करने वाले दो हिष्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। अरोपी सरवर पुत्र स्व इस्लाम और विक्की उर्फ गुलफाम पुत्र सहवान निवासी बहराना के द्वारा रिन्कू सोनकर को बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था, जिसका इलाज आस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनो हिस्ट्रीशीटरों पर थाना कोतवाली नगर में ही एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में वाछिंत अभियुक्त अशरफ पुत्र मो इकरार निवासी किला बजार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही जेल रोड़ स्थित सतोंषी माता में शिव लिंग प्रतिमा पर ताबें का नाग व चांदी की परत चोरी करने वाले अभियुक्त विनोद कुमार कष्यप पुत्र रामप्रताप निवासी गढ़ी खास को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक सजींव कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर पुलिस टीम द्वारा किए गए कई गुडवर्क सराहनीय है। जिले की पुलिस द्वारा अपराधियों के ऊपर पैनी नजर रखी जा रही है, किसी भी अपराधी को बक्सा नही जाएगा। जो भी अपराधी जेल से छुटते है, उन पुलिस टीम द्वारा नजर रखी जाती है। चौकी प्रभारी से लेकर हल्के के बीट प्रभारी तक से क्षेत्रों में हो रहे अपराध को रोकने व गश्त करके सदिग्धों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।इनसेट
रोज होती है चौकी प्रभारी व थानों के सिपाहियों के साथ मीटिंग
रायबरेली– एसपी के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारी देर शाम को थाने पर चौकी प्रभारी, थानों के उपनिरीक्षको के साथ समीक्षा करके क्षेत्र के महौल और विवेचनाओं की मानरिटिंग करते है। सभी से पूछताछ करके महौल खराब करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश दिए जाते है।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी