चौहान गुट ने 162वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार
रायबरेली, 24 जून 2025जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 162 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है।
बीते 19 जून 2025 को जनपद रायबरेली के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रभुटाउन, गणेश होटल के पास एक अज्ञात शव मिला, उस शव को
लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल
चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कां. दिव्यांश,
पीएनओ: 202631330, थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया। आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग
मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता
अध्यक्ष आशीष वर्मा के सौजन्य से हुआ। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, जिला मीडिया प्रभारी
इम्तियाज खान, प्रदेश मीडिया महामंत्री रमाशंकर शुक्ला, जिला सचिव चित्रेश कुमार, दुष्यंत यादव आदि लोग मौजूद रहे।

देवीय आपदा में उजड़े परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, भीतरगांव में लाभार्थी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
क्रिकेट टूर्नामेंट में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की धमाकेदार एंट्री, कमेंट्री से गूंजा मैदान
शीतलहर के बीच राहत कार्य तेज लालगंज में एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी की सक्रियता की हो रही सराहना
एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए
पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह की पहल से डिडौली ग्राम सभा में देवस्थान निर्माण का कार्य शुरू
रायबरेली में अपराध पर सख्ती, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने ली अपराध गोष्ठी